Cash Snatched From PNB Customer Care Center In Sirsa Raniya| कैश लूट ले गए नकाबपोश,CCTV में कैद

2023-01-19 3

#PNBCustomerCareCenter #Sirsa #Raniya
रानियां क्षेत्र के भगत सिंह चौक के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर जानलेवा हमला करके 48 हजार की नकदी छीनने का मामला सामने आया है। वारदात बुधवार देर शाम की है। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ईश कुमार पुत्र ज्ञान चंद मेहता ने बताया कि वे अपने ऑफिस में काम कर रहा था इस दौरान नकाबपोश युवकों ने आकर अचानक उस पर वार कर दिया और काउंटर में रखी नगदी लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच करने में जुटी हुई है।

Videos similaires